राजपुर प्रखंड की मटकीपुर, दुल्फा, बन्नी, खीरी और कैथहरकला, समहुता पंचायत किसानों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों की ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना था। पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न चयनित स्थानों पर लगाए गए इन शिविरों में संबंधित पंचायतों के बड़ी संख्या में किसान पहुंचे।