हाई स्कूल भाटोधा में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का सोमवार को सफल आयोजन किया गया। National tobacco controlling program ,NTCP के तहत इसका आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बताया गया कि वर्ष में तंबाकू से करीब 54 लाख केस दर्ज किए जाते हैं जिनमें से 90 फीसदी मुंह के कैंसर से जुड़े होते हैं। मौके पर छात्रों एवं शिक्षकों ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली