पानीपत: 14 किसानों के ट्यूबवेलों पर चोरी, रोड़ी प्लांट से बैटरियां चोरी, लाखों रुपए का नुकसान
पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के जौन्धन कलां गांव के खेतों में चोरों ने एक रोड़ी प्लांट और 14 किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बनाया। चोर आठ बैटरी और बड़ी मात्रा में तांबे के तार चोरी कर ले गए है। जिनकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है।