भीलवाड़ा: हथकड़ शराब प्रकरण में फरार महिला आरोपी को आबकारी पुलिस ने पकड़ा, प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने की दबिश
भीलवाड़ा।शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने एक सटीक और साहसिक कार्रवाई करते हुए हथकड़ शराब प्रकरण में फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थी और इलाके में छिपकर रह रही थी।आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, टीम के साथ “सिंघम स्टाइल” में दबिश दी।