गुमला: परिवहन विभाग का स्कूल बसों पर चला डंडा, ₹24,650 का जुर्माना वसूला
Gumla, Gumla | Oct 8, 2025 गुमला जिला में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के सख्त निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा एक व्यापक जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) ज्ञान शंकर जायसवाल ने किया,जिसमें मोटर यान निरीक्षक प्रदीप तिर्की,प्रणय कांशी,त्रिभुवन नाथ निराला व अन्य जांच दल में शामिल रहे। *स्कूल बसों समेत