नकुड: ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत पुलिस ने कलसिया रोड से अभियुक्त को चरस के साथ पकड़ा
ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत पुलिस ने कलसिया रोड से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है l अभियुक्त के कब्जे से 240 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ है l अभियुक्त का नाम पुलिस ने योगेश पुत्र रामदास निवासी मलायन बताया है l अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l