सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में ट्रक किराए पर लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। दो परिचित लोगों ने ट्रैक्टर मालिक को झांसे में लिया। दोनों ने न तो किराया दिया और न ही ट्रक वापस लौटाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस थाने में शीशपाल निवासी अहीर का बास ने कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाकर ट्रक हड़पने का आरोप लगाया है।