रायसेन: पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत 93% आवास हुए पूर्ण - सीएमओ सुरेखा जाटव
Raisen, Raisen | Nov 2, 2025 रायसेन नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) सुरेखा जाट ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायसेन जिले में प्रथम घटक अंतर्गत कुल 23,000 आवास स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 21,000 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत है।