चान्हो: मनोज करमाली ने मांडर थाना प्रभारी के रूप में पदभार संभाला
Chanho, Ranchi | Oct 14, 2025 मांडर के नए थाना प्रभारी के रूप में मनोज करमाली ने मंगलवार दोपहर एक बजे पदभार संभाला मांडर के थाना प्रभारी रहे राहुल, ने नए थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए प्रभार सौंपा। मालूम हो कि सोमवार को रांची एसएसपी के द्वारा कई थाना प्रभारी का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया था वहीं मांडर के थाना प्रभारी रहे राहुल को सुखदेव नगर थाना में नियुक्त किया गया है।