खिजरसराय: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सैदपुर गांव में मृतक के परिजनों से मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को खिजरसरा के सैदपुर में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।गौरतलब है कि सैदपुर गांव के पूर्व मुखिया राजा मुन्ना की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। मौके पर धीरज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।