बक्सर में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन एवं नगरपालिका उप निर्वाचन में बेहतर योगदान के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र से शुक्रवार को 3:30 बजे अपराह्न में सम्मानित किया गया। सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित एक समारोह में एसडीओ अविनाश कुमार ने कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र दिया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि इन पदाधिकारियों और कर्मियों के सहयोग से सफल हुआ।