धरहरा: धरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन, निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार के दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस ने एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च और वाहन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने महरना, सुगठिया, सारोबाग, बड़ी गोविंदपुर सहित कई संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्ती की और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।