जयस्तंभ चौक सुनील ट्रेडिंग ड्राईफूड की दुकान समेत 5 फर्मो मे GST का छापा,कारोबारियों ने असली बिक्री GST से छुपाई थी #mp
सतना के जयस्तंभ चौक में मंगलवार को करीब 12:30 बजें GST विभाग ने सुनील ट्रेडिंग ड्राईफूड की दुकान समेत 5 फर्मो में की छापेमारी, GST की छापेमारी असली बिल छुपाने को लेकर की गई है, जीएसटी सर्किल वन की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में शहर और औद्योगिक क्षेत्र के कुल 5 से 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की हैं, कार्यवाही के दौरान करोड़ रुपए की चोरी का संदेश..