मथुरा: वृन्दावन में बच्चों से भरी स्कूली बस और सवारियों से भरे टेंपो में हुई टक्कर, हादसे में टेंपो सवार मां-बेटी घायल
थाना वृन्दावन के पानीगांव मार्ग स्थित चामुंडा देवी मंदिर कट पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे अनियंत्रित टेंपो और स्कूली बस की भिड़ंत हो गयी। बच्चों को लेकर कट से नीचे उतर रही परमेश्वरी देवी धानुका स्कूल की बस से टेंपो टकरा गया। हादसे में टेंपो सवार बुलंदशहर के समीप शिकारपुर निवासी 36 वर्षीय कमलेश देवी व उनकी बेटी रिया 14 वर्ष घायल हो गयी, जिन्हें अस्पताल भेजा गया।