भांडेर: किसानों की शिकायतों पर भांडेर एसडीएम ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए
Bhander, Datia | Nov 4, 2025 किसानों के द्वारा की जा रही शिकायतों को लेकर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत ने मंगलवार दोपहर को भांडेर की कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया है। मंगलवार शाम 06 बजे एसडीएम ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि किसानों द्वारा तौल कांटा पर अव्यवस्था तथा नियत समय पर मण्डी की बोली न लगाये जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसके तारतम्य में निरीक्षण किया गया है।