प्रतापगढ़: खूझी कला गांव में पट्टे की जमीन पर जल निगम द्वारा टंकी बनाने का आरोप, शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई
प्रतापगढ़ जनपद के खूझी कला गांव निवासिनी शीला पत्नी बाबूलाल व सुशीला पत्नी संतलाल ने रविवार को शाम करीब 5 बजे प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया कि गांव की गाटा संख्या 764 ख मि का कृषि पट्टा उन्हें मिला है। जिस पर वह काबिज दाखिल चली आ रही हैं। लेकिन जल निगम द्वारा जबरदस्ती पट्टे की जमीन में टंकी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अपूर्णीनिय क्षति हो जाएगी।