संभल: संभल में टीचर पर एसिड अटैक, गर्लफ्रेंड के कहने पर पूरी घटना को दिया अंजाम, एसपी ने किया खुलासा
आज शुक्रवार के दिन करीब2:00 बजे संभल में प्यार में फंसकर प्रेमी की मंगेतर पर एसिड फेंकवाया,आर्मी जवान ने रिश्ता तोड़ा था बदला लेने के लिए साजिश रची,एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी निशु सिर्फ मोहरा था उसने पुलिस को बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर ऐसा किया, गर्लफ्रेंड ने कहा था कि मेरी चचेरी बहन को आर्मी जवान धोखा देकर महिला टीचर से शादी कर रहा है उसकी शादी तु