करछना ब्लॉक सभागार में सोमवार को मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटि रहित बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एसडीएम करछना ने पदाधिकारी को फार्म संख्या 6,7 व 8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षिण दिया। इस दौरान एसडीएम ने बताया लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।