नवाबगंज: देवा मेले की मेगा नाइट में गायक सलमान अली ने सूफी तरानों से बांधा समां
बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा मेला की गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक अविस्मरणीय संगीत संध्या में तब्दील हो गई, जब इंडियन_आइडल और स_रे_ग_म_प फेम गायक सलमान अली ने अपनी सूफियाना आवाज़ से हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘मेगा नाइट’ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।