कांके: डीजीपी के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा, 'कहीं जेल न जाना पड़े'
Kanke, Ranchi | Nov 5, 2025 झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने इस्तीफे का स्वागत किया साथ ही कहा कि झारखंड में एक परिपाटी बना दी गई,जिसमें कोयला चोरी का एक बड़ा सिंडिकेट बना कर गए जो पैसे की वसूली कर DGP तक पहुंचाया जाता है,अब ईश्वर से कामना है कि वह जेल ना जाए