मुशहरी: मुजफ्फरपुर में वंदे मातरम गायन अभियान ज़ोरों पर, विश्वविद्यालय और जीविका डॉन ने किया आयोजन
मुजफ्फरपुर में वंदे मातरम गायन अभियान जोरो से चलाया गया । मुख्य रूप से बिहार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर एवं मुजफ्फरपुर के जीविका दीदी के सभी कार्यालय में वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया । जीविका दीदी के द्वारा 16 प्रखंड के 66 संकुल स्तरीय संघ परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमें 7424 बीबी का दीदी एवं कर्मियों ने वंदे मातरम गिरने गाए। इस अवसर पर