सोनुआ: आदिवासी समुदाय के लोगों ने गांव में तैयारी को लेकर की बैठक
कुड़मी/महतो को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग के विरुद्ध प्रस्तावित सांकेतिक आदिवासी जनआक्रोश रैली 18 अक्टूबर शनिवार को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में जनजागरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। गुरुवार लगभग 3 बजे सोनुआ प्रखंड अंतर्गत भालुरूंगी पंचायत के रेंगाड़बेड़ा तथा बालजोड़ी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गईं. बैठक में स्थानीय ग्र