शिवपुरी नगर: शारदा कॉलोनी में पानी और सड़क से परेशान रहवासी, कलेक्टर से जांच की मांग, बोले- सड़क के 20 लाख निकाले
शिवपुरी शहर के वार्ड नंबर 15 फतेहपुर स्थित शारदा कॉलोनी के रहवासी बुनियादी सुविधाओं की कमी से बुरी तरह परेशान हैं। पानी और खराब सड़क की समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण की करीब 20 लाख 69 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है, जबकि सड़क का काम शुरू भी नहीं हुआ है।