भिंड: रमटा गांव में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी पर छापा मारा
Bhind, Bhind | Oct 13, 2025 रमटा गाँव मे खाद्य बिभाग टीम ने डेरी पर छापा मार कार्रबाई करते हुए मावा,पनीर,बिभिन्न सामग्री जप्त की।दरअसल कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना के निर्देशन में मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान चला कर कार्रबाई की जा रही है उसी के तारतम्य में सोमबार की रोज दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिंट पर खाद्य बिभाग टीम ने रमटा गाँव मे छापा मार तो डेरी पर मौके पर खाद्य विभाग टीम ने मिलावटी 50 किल