पचरुखी: पपौर और गोसाईं छपरा से शराब पीने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
सराय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पपौर और गोसाईं छपरा गांव से मद्यपान के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार की देर रात ये गिरफ्तारी की। गिरफ्तार शराबियों में पपौर गांव निवासी मुकेश राम और गोसाईं छपरा निवासी अनिल कुमार बैठा शामिल हैं।