सकलडीहा: चंदौली में यातायात नियमों के उल्लंघन पर चंदौली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 207 वाहनों का कटा चालान
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में बुधवार को जिले भर में यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 207 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट चलने वाले,नो पार्किंग तथा तीन सवारी बैठाने वाले वाहन शामिल है। पुलिस ने सभी से कुल ₹229600 का जुर्माना वसूला।