मनिहारी के पूरब टोला स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण विवाद कीमापी के लिए बुधवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ इस्माइल के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी रामसागर पासवान सरकारी अमीन ने विद्यालय परिसर की स्थलीय जांच की और विधिवत पैमाइश कराई। भूमि दाता इजराइल ने सोमवार4बजे बताया कि भूमि मापी से स्थानीय लोग में खुशी है।