धनौरा: बछरायूं के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों के कब्जे की दी चेतावनी, पलायन की आशंका
ग्राम हफीजपुर मजरा जमानावाद के दलित समाज के व्यक्ति है ग्राम जमानावाद की भूमि गाटा स०- 263 मि० रकबा 0.1090 है। ० ग्राम समाज भूमि है। जिसमें प्रार्थीगण ने अपने बिटोरे कूड़ी बना रखी है इसी गाटा सं०-263 मि० रकया 0.150 है० में कुलवन्त राजवीर कुमार व सचिन कुमार पुत्रगण नरोत्तम निवासीगण ग्राम जमानावाद तहसील धनौरा जिला अमरोहा 1 अपना मकान बना रखा है।