नवाबगंज: देवा मेला में आजम बने आतिशबाजी प्रतियोगिता के विजेता, 9 आतिशबाजों के बीच हुई प्रतियोगिता
बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा मेला 2025 में 9 आतिशबाजों में जैदपुर के आतिशबाज मंजर अब्बास, रजा अब्बास, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद कदीर, अल्ताफ, अफजाल, गुलाम वारिस, ताज मोहम्मद और बाराबंकी के आतिशबाज मोहम्मद आजम के बीच शुक्रवार को रात्रि करीब 8:30 बजे आतिशबाजी की जबरदस्त प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल द्वारा बाराबंकी के आतिशबाज मोहम्मद आजम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया