लखनपुर: ग्राम रजपुरीकला और ग्राम पुहपुटरा हाईस्कूल की 78 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण हुआ
लखनपुर विकासखंड के ग्राम रजपुरीकला और ग्राम पुहपुटरा हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां अतिथियों ने माता सरस्वती के समक्ष दीप पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रजपुरीकला हाई स्कूल के 48 और पुहपुटरा हाइस्कूल के 30 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।