जमुई: कन्या प्राथमिक विद्यालय बुकार के प्रभारी शिक्षिका और शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने DEO कार्यालय का किया घेराव
Jamui, Jamui | Oct 4, 2025 कन्या प्रा0 वि0 बुकार के प्रधान शिक्षिका और शिक्षक उत्तम कुमार के विरुद्ध शनिवार की देर शाम करीब 7:00 बजे शिक्षिका भारती कुमारी बच्चों व ग्रामीणों के साथ जमुई पहुंचे और जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर आक्रोश जताने लगे। इस दौरान दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों को हटाने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे और हंगामा भी किया।