प्रतापगढ़ वन संरक्षक वन्यजीव चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध वन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सघन गश्त अभियान लगतार जारी है। रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धोलिया मंडला क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी से भरे एक पिकअप वाहन को जप्त किया। अग्रिम कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।