सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा तुमडेगी चर्च में लूटपाट और मारपीट की घटना की जानकारी लेने पहुंचे
तुमडेगी चर्च में लूटपाट और मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को 12:00 बजे सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा चर्च पहुंचे। जहां पर उन्होंने सारा सामान बिखरा हुआ पाया प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें प्रशासन से हर संभव सहयोग ली जा रही है ताकि आरोपी की गिरफ्तारी हो सके।