इटाढ़ी: इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और थानाध्यक्षों की बैठक हुई
Itarhi, Buxar | Oct 7, 2025 इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी 202 राजपुर (SC) विधान सभा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर सदर की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एआरओ सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान समेत अन्य मामलों पर चर्चा की गई।