करगहर: महावीर पूजा के उपलक्ष में करगहर में विशेष झांकी एवं कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
महावीर पूजा के उपलक्ष में करगहर में विशेष झांकी के साथ कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विदित हो कि उलका युथ क्लब के द्वारा पिछले कई वर्षों से करगहर बाजार में भगवान महावीर की झांकी निकाली जाती है तथा पूरे करगहर गांव में भ्रमण करने के बाद शिव मंदिर के प्रांगण में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें बिहार के कई कोनों से आए पहलवान...