गुमला: सीसीटीवी कैमरा व ताला तोड़ चोरों ने 2 घंटे तक मचाया उत्पात, वारदात का वीडियो वायरल
Gumla, Gumla | Nov 4, 2025 मुरली बगीचा छठ तालाब के पास सुमित केशरी के घर के बगल वाले घर में तीन चोर के द्वारा सीसीटीवी को तोड़ा उसके बाद मेन गेट को तोड़ा फिर अंदर का दो दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।चोर बगल वाले घर को भी बंद कर दिया ताला से ताकि यदि कोई उठ जाए तो बाहर नहीं निकल पाए।वंही नगद व जेवरात उड़ा ले गए।वारदात का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ।