खाचरोद थाना पर उज्जैन ग्रामीण एडीशनल एसपी आईपीएस अभिषेक रंजन ने दोरा किया। जहां खाचरोद पुलिस कार्यवाही, माल गोदाम, सुरक्षा संसाधन, बंदी गृह और अन्य कार्यों की विवेचना करी। वहीं दो दिन पूर्व नाबालिक हत्याकांड में पुलिस कार्यवाही की सम्पूर्ण जानकारी ली। आरोपी को पुलिस सुरक्षा की जानकारी ली और अपराध करने की जानकारी पुछी।