आज़मगढ़: कयामपुर की जमीन पर घमासान, पैमाइश बना प्रचार, 16 कड़ी पर दावा, बृजभूषण राजनीतिक बदनाम करने की साजिश कर हड़पना चाहते जमीन
कहते हैं जब नियत में बेईमानी आ जाए तो किसी भी स्तर तक व्यक्ति गिरने को तैयार हो जाता है ऐसा ही मामला थाना रानी की सराय क्षेत्र के कयामपुर गांव में राम सिंगर उपाध्याय से 28 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद ने साबित कर दिया है उक्त जमीन की रजिस्ट्री बृजभूषण सिंह और उनके भाई के नाम हुई थी बाद में आपसी सहमति से बटवारा हुआ लेकिन लालच 16 कड़ी जिसे हड़पना चाहते