बरडीहा: कांडी के मड़रा में एसएमसी का गठन किया गया
कांडी प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडरा में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे एसएमसी का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ। बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में पुनर्गठन सम्पन हुआ। इसमें रिजवाना बीबी को अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पूजा देवी व मीरा देवी को सर्वसम्मति से संयोजिका चयन किया गया।