माण्डल: बागौर बस स्टैंड पर किराए के विवाद में दुकान मालिक ने ठेला संचालक पर चाकू से हमला किया, हमलावर डिटेन
बागौर बस स्टैंड पर शुक्रवार को किराए के विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में पोहा ठेला संचालक रामप्रसाद माली गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल रामप्रसाद दिव्यांग हैं।सूचना मिलने पर बागौर थानाधिकारी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लादू लाल को डिटेन कर लिया