कौंच: कोंच में 113 करोड़ की सीवर परियोजना, 65 किलोमीटर लाइन डाली जाएगी, पंप स्टेशन का किया गया निरीक्षण
Konch, Jalaun | Oct 15, 2025 कोंच नगर में बदहाल सीवर व्यवस्था को सुधारने के लिए 113 करोड़ रुपये की सीवर परियोजना की तैयारियां तेज हो गई हैं, जल निगम और नगर पालिका की एक संयुक्त टीम ने सीवर पंप स्टेशन के लिए उपयुक्त भूमि का मंगलवार शाम 7 बजे निरीक्षण किया है, इस परियोजना के तहत नगर में लगभग 65 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी, इसमें दो सीवर पंप स्टेशन भी बनाए जाएंगे।