कुचाई: अरूवां व रोलाहातु पंचायत में बीडीओ साधुचरण देवगम सेवा अधिकार सप्ताह शिविर में शामिल हुए
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार दोपहर को कुचाई के सुदूरवर्ती क्षेत्र अरूवां और रोलाहातु पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं उनसे उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं बच्चों का मुह जुठी कराया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख गुडडी देव