इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ाकलां में दो युवकों के एनकाउंटर को लेकर हुई महापंचायत
Iglas, Aligarh | Oct 15, 2025 इगलास हाथरस में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ के बाद दो युवकों की गिरफ्तारी का मामला गरमा गया है। महापंचायत में विपक्ष के नेताओं ने हुंकार बढ़ते हुए एनकाउंटर करने वाली टीम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की वहीं सपा के पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह ने निलंबन की कार्यवाही को बताया जुमलेबाजी बोले पीड़ित परिवार नहीं कराएगा बच्चों की जमानत