गौंची: फरीदाबाद: सरूरपुर चौक स्थित मोहम्मदी हेल्थ केयर सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी
फरीदाबाद सरूरपुर चौक पर मोहम्मदी हेल्थ केयर सेंटर पर सैंपल आएंगे टीम ने आज अचानक छापेमारी की और वहां पर दवाइयां की जांच की आपको बता दे इस मौके के पर मोहम्मदी का कहना है कि पिछले 5 और 6 सालों से वह केयर सेंटर चला रहे हैं और जब उनसे डिग्री मांगी गई तो हैरान कर देने वाली बात उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री खो गई धर्मेंद्र चला गया क्या