हमीरपुर: बिवार पुलिस ने लूट का अंजाम देने वाले लुटेरों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
हमीरपुर बिवार पुलिस ने करवा चौथ की पूजा का सामन लेने जाते समय हर्षित तिवारी से तमंचा की नोक पर बाइस सौ रुपए , मोबाइल व बाइक की चाबी लूटने प्रकरण में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज को है यह जानकारी शनिवार को 3 बजे मिली