फुल्लीडूमर: अमित प्रताप सिंह ने फुल्लीडुमर प्रखंड के नए बीडीओ के रूप में दिया योगदान
फुल्लीडुमर के नए बीडीओ के रूप में अमित प्रताप सिंह ने सोमवार की सुबह 11 अपना योगदान दिया। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने उन्हें प्रभार सौंपा। निवर्तमान बीडीओ का का स्थानांतरण सिवान जिले के गोरिया कोठी प्रखंड किया गया है। नए बीडीओ सासाराम जिले के बिक्रमगंज प्रखंड से स्थानांतरित होकर आए हैं। उन्होंने कहा सरकार के गाइड लाइन के अनुसार विकास कार्य किया जाएगा।