ऊना स्थित किला बाबा साहिब सिंह बेदी में बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी व संगत द्वारा आयोजित हुआ। अखंड पाठ के भोग, कथा-कीर्तन और प्रवचनों से वातावरण भक्तिमय रहा। बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने संगत को गुरु के उपदेशों पर चलने का संदेश दिया।