दतिया: ग्रामीण क्षेत्र में कल 4 घंटे बिजली बंद, चिरुला, बगदेही सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई रहेगी बाधित, जानें शेड्यूल
Datia, Datia | Dec 20, 2025 मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों पर मेंटेनेंस किया जाएगा। मेंटेनेंस के दौरान फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 04 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 दिसम्बर रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के उदगवां, बगेदरी सब स्टेशन के फीडरों, चिरूला, डगरई, परासरी, सरसई, सिलोरी, गोराघाट, क्रेशर शामिल हैं।