किसान मजदूर संगठन ने सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग को लेकर रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोंटू राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए।