तामिया: मकरकुंड में बाढ़ से बदतर स्कूलों की हालत, गोंडवाना ने उठाए सवाल, डबल इंजन सरकार पर आरोप
तामिया के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र बोदलकछार का मकर कुंड प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने आज दिन शनिवार 22 नवंबर 4 बजे गोंडवाना के कार्यकर्ता पहुंचे जहां उन्होंने डबल इंजन सरकार पर आरोप लगाए हैं वही स्कूल की हालत बद से बत्तर नजर आने से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं बदहाल और खंडहर अवस्था में तब्दील मुश्किलों की बिल्डिंग दे समय स्कूल खुलने और बंद होते हैं।